Home व्यापार पाकिस्तान यूरोबॉन्ड के बदले एक अरब डॉलर चुकाने को तैयार
व्यापार - 3 weeks ago

पाकिस्तान यूरोबॉन्ड के बदले एक अरब डॉलर चुकाने को तैयार

इस्लामाबाद, 07 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। पाकिस्तान इस महीने के मध्य में परिपक्व वाले 10 साल के यूरोबॉन्ड के बदले एक अरब डॉलर का विदेशी ऋण चुकाने को तैयार है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से जुटाया गया कर्ज सात अरब डॉलर से कम हो जाएगा।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया कि वह किसी भी समय बॉन्ड चुकाने के लिए तैयार है और वित्त मंत्रालय से ऐसा करने के निर्देश मिलने का इंतजार कर रहा है।

इस कदम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यूरोबॉन्ड और सुकुक्स (इस्लामिक वित्त में उपयोग किए जाने वाले बॉन्ड जैसे उपकरण) की बिक्री के माध्यम से प्राप्त ऋण सात अरब डॉलर से कम हो जाएगा।

इससे देश में आने वाले वक्त में परिपक्व होने वाले सभी विदेशी ऋणों को समय पर चुकाने की क्षमता बढ़ी है।

अप्रैल में एक अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के बाद पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट होगी। हालांकि, बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 1.1 अरब डॉलर की किस्त मिलने से मुद्रा भंडार बढ़कर आठ अरब डालर से अधिक हो सकता है। आईएमएफ की किस्त अप्रैल के अंत तक मिलने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…