Home व्यापार ब्लैकरॉक, एडीआईए, घरेलू फंडों ने वेदांता में हिस्सेदारी बढ़ाई
व्यापार - April 8, 2024

ब्लैकरॉक, एडीआईए, घरेलू फंडों ने वेदांता में हिस्सेदारी बढ़ाई

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दुनिया के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक ब्लैकरॉक के साथ ही अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए), और घरेलू म्यूचुअल फंडों में आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड तथा निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने पिछले चार महीनों में वेदांता में अपनी हिस्सेदारी करीब दो प्रतिशत बढ़ाई है।

बाजार प्रतिभागियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने समूह में अपनी हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत बढ़ा दी।

विभाजन योजनाओं, कर्ज कम करने की कोशिश और धातुओं की बढ़ती कीमतों के कारण वेदांता के शेयर हाल में तेजी से चढ़े हैं। ऐसे में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फंडों की दिलचस्पी भी इसकी ओर बढ़ी है।

एक विदेशी ब्रोकरेज हाउस के डीलर के अनुसार वेदांता में खरीदारी में काफी रुचि देखी गई है। कई विदेशी और घरेलू निवेशकों ने मजबूत बुनियाद के कारण अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

इसके चलते दिसंबर के बाद से वेदांता का बाजार पूंजीकरण लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…