Home देश-दुनिया जम्मू के रत्नुचक, कुंजवानी इलाकों में सैन्य स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन

जम्मू के रत्नुचक, कुंजवानी इलाकों में सैन्य स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन

जम्मू, 29 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सेना के जवानों ने जम्मू के बाहरी इलाके रत्नुचक- कुंजवानी में देर रात सैन्य स्टेशन के पास एक बार फिर ड्रोन देखा है। सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 28-29 जून रात में सेना स्टेशन के पास ड्रोन देखा गया है। उन्होंने कहा, “उड़ती हुई वस्तु को सेना के ब्रिगेड के पास रत्नुचक और कुंजवानी इलाकों में तीन बार देखा गया।” सूत्रों ने बताया कि रत्नुचक में करीब 0108 बजे पहला ड्रोन देखा गया उसके बाद फिर कुंजवानी के पास 0309 बजे और तीसरी बार उसी स्थान के पास करीब 0419 बजे ड्रोन देखा गया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इससे पहले सोमवार को कालूचक-पुरमंडल रोड पर मिलिट्री स्टेशन के पास दो संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखे गए जिसके बाद सेना के जवानों नें उन पर कुछ राउंड गोलियां चलाई है और वह उड़ गए। सैनिकों की सतर्कता और सक्रियता ने एक बड़े खतरे को विफल कर दिया। रविवार को जम्मू वायु सेना स्टेशन पर एक संदिग्ध ड्रोन द्वारा दो बम गिराए जाने की घटना में वायु सेना के दो जवान घायल हो गए थे और एक इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…