Home अंतरराष्ट्रीय दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 24 लोगों की मौत, 19 घायल

दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 24 लोगों की मौत, 19 घायल

बेरूत, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 24 लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गए।
लेबनान के सैन्य सूत्रों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों और ड्रोन ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में 35 और पूर्वी लेबनान में 12 हवाई हमले किये।हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच लगातार तीसरे दिन भी झड़पें जारी रहीं, जो खियाम गांव के पूर्वी हिस्से से उसके केंद्र की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है। इजरायली सेना अभी तक खियाम के केंद्र तक नहीं पहुंच पाई है, जो दक्षिणी लेबनान में सीमा क्षेत्र के पूर्वी हिस्से में हिजबुल्लाह का एक प्रमुख गढ़ है।
नागरिक सुरक्षा दल, लेबनानी रेड क्रॉस और इस्लामिक स्वास्थ्य प्राधिकरण अभी भी नष्ट हुए घरों के मलबे को हटाने और लापता व्यक्तियों की तलाश में लगे हुए हैं।
इस बीच हिजबुल्लाह ने कई बयानों में कहा कि उसके सदस्यों ने रॉकेट से कई इजरायली सभाओं को निशाना बनाया।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 08 अक्टूबर-2023 को युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों से मरने वालों की संख्या 2,867 तक पहुंच गई, जबकि घायलों की संख्या 13,047 हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

धुआं-धुआं हुई द‍िल्लीत, एक्यूआई ने छूआ आसमान

नई दिल्ली, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दीपावली में जलाए गए पटाखों की वजह से दिल्ली…