कमला हैरिस के साक्षात्कार से छेड़छाड़ करने के आरोप में ट्रंप ने सीबीएस पर दर्ज कराया मुकद्दमा
न्यूयॉर्क, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस वजह से देश में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। इसी बीच रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सीबीएस टीवी नेटवर्क पर मुकदमा दायर कर 10 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग की है। उनका आरोप है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साक्षात्कार का “भ्रामक” संपादन चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया।
ट्रंप की ओर से टेक्सास की एक अदालत में मुकदमा दायर किया गया। आरोप लगाया गया है कि सीबीएस ने “2024 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी को जिताने के लिए चैनल पर दिखाए गए समाचार में बदलाव किए। इसके परिणाम में डोनाल्ड ट्रंप जीतते दिख रहे थे।”
ट्रंप की लीगल टीम के मुताबिक, “कमला हैरिस की कमजोरी को छिपाने के लिए, सीबीएस ने अपने ’60 मिनट’ के नेशनल प्लेटफॉर्म का उपयोग रिपोर्टिंग में निर्णय लेने से लेकर समाचारों के साथ धोखाधड़ी, भ्रामक हेरफेर तक की सीमा पार करने के लिए किया।”
एक बयान में सीबीएस ने हैरिस के साक्षात्कार से छेड़छाड़ करने के आरोप को साफतौर पर नकारा। टीवी चैनल की ओर से इस मामले में पूरी ताकत से लड़ने की बात कही गई है।
बता दें कि यह विवाद हैरिस द्वारा संवाददाता बिल व्हिटेकर के साथ एक साक्षात्कार के दौरान इजरायल और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर है।
‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम के प्रसारण में कमला हैरिस ने कहा था, “हमारे किए गए काम की वजह से इजरायल ने इलाके में कई आंदोलन किए। यह कई चीजों से प्रेरित थे। इसमें इस क्षेत्र में क्या होना चाहिए, इसके लिए हमारी वकालत भी शामिल है।”
इसके बाद अगले दिन जब 60 मिनट के इस कार्यक्रम में यह साक्षात्कार प्रसारित किया गया। जो आलोचकों के मुताबिक इसमें कोई तथ्य नहीं था। इसमें उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया कि, “हम वह सब करने से नहीं रुकेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए आवश्यक है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस युद्ध को समाप्त करने की आवश्यकता पर हमारा क्या रुख है।”
ट्रंप और उनके सहयोगियों का आरोप है कि टीवी चैनल ने मूल साक्षात्कार के उस हिस्से के लिए एक नया साक्षात्कार खंड बना दिया और उसे इसमें शामिल कर दिया।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…