Home अंतरराष्ट्रीय जेएआईएनए सम्मेलन को संबोधित करेंगे दलाई लामा

जेएआईएनए सम्मेलन को संबोधित करेंगे दलाई लामा

वाशिंगटन, 30 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ‘फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएट्स इन नॉर्थ अमेरिका’ (जेएआईएनए) के बृहस्पतिवार से आरंभ होने जा रहे 21वें सम्मेलन में विशेष संबोधन देंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। छह दिवसीय इस सम्मेलन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए इस वर्ष इसका विस्तार किया गया है। इसमें ब्रिटेन, कनाडा, भारत, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों के लोग शामिल होंगे। सम्मेलन के लिए अभी तक 21 देशों के 7,000 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

‘जेएआईएनए’ अमेरिका तथा कनाडा में 70 से भी अधिक उत्तर अमेरिकी जैन मंदिरों का मातृ संगठन है। इस वर्ष सम्मेलन का विषय है ‘‘जैनिज्मः ए रेसिलियंट पाथ टू पीस’’। इस संगठन की स्थापना 1981 में हुई थी। सम्मेलन में कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…