ज्ञानेश कुमार ने कार्यभार संभाला
नई दिल्ली, 19 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डा़ विवेक जोशी ने बुधवार को यहां अपना कार्यभार संभाल लिया।
श्री ज्ञानेश कुमार भारत के 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त है। उन्होंने श्री राजीव कुमार का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल मंगलवार को सम्पन्न हुआ। श्री ज्ञानेश कुमार का निर्वाचन आयेग के मुख्यालय पर निर्वाचन आयुक्त डा़ सुखबीर सिंह संधू और डा़ विवेक जोशी ने स्वागत किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने नई जिम्मेदारी संभालने के बाद एक संक्षिप्त संदेश में नागरिकों विशेषकर युवा नागरिकों के लिए कहा कि उन्हें मतदान की जिम्मेदारी जरुर निभानी चाहिए। उन्होंने इसे राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम बताया। ‘श्री कुमार ने कहा राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम है मतदान, अत: भारत के नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों, उन्हें मतदाता जरुर बनना चाहिए और मतदान अवश्य करना चाहिए।’ भारत के संविधान, लोक प्रतिनिधित्व कानूनों, नियमों एवं उनके अन्तर्गत जारी निर्देशों के अनुरुप चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।’
कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…