Home देश-दुनिया ममता बनर्जी ने किया चैलेंज, बोलीं- आप प्रमाण दीजिए, मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूंगी

ममता बनर्जी ने किया चैलेंज, बोलीं- आप प्रमाण दीजिए, मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूंगी

कोलकाता, 19 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीतिक विरोध के बावजूद हमारे सांसद सभी बैठकों में भाग लेते हैं। यह राजनीतिक शिष्टाचार है। विपक्षी पार्टी को 50 फीसदी समय राज्य विधानसभा में दिया जाता है। साल 2004 में मुझे 39 फीसदी वोट मिला था। फिर भी संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। बातचीत का मतलब सांप्रदायिक नहीं है। आप एक धर्म बेच खा रहे हैं। यह मिट्टी सभी धर्मों की है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वह कह रहे हैं कि हिंदू धर्म को लेकर बात करने पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। वो कब से हिंदुओं के नेता बन गए। मैं ये कभी नहीं कहना चाहती हूं, लेकिन आज मैं बोल रही हूं। मुझे लगता है कि सरनेम न होने से अच्छा होता। मैं भी ब्राह्मण परिवार से आती हूं। मुझे ये बोलने पर मजबूर होना पड़ा।

उन्होंने कहा कि हर जगह, हर एक मोहल्ले में सरस्वती पूजा हुआ है। आपको सच जानना चाहिए। दोनों कॉलेजों में सरस्वती पूजा हुआ है। एक जगह गार्बेज पड़ा था, इसलिए 2 जगह पूजा करने के लिए बोला गया था। हमको ये सुनना पड़ेगा कि कश्मीर के साथ मेरा संपर्क है। मैं चैलेंज करते हुए कहना चाहती हूं, आप प्रमाण दीजिए, मैं एक दिन में मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूंगी। मैं प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर ये सारी जानकारी बताऊंगी। आप लोग तो बॉर्डर गए थे, उकसाने के लिए। यह देश हम सबका है। हमने सीमा के बारे में कुछ नहीं कहा है। क्योंकि बॉर्डर केंद्र का मामला है। हमने इस बारे में कभी बात नहीं की। मैंने हर बार कहा है कि केंद्र जो भी फैसला लेगा उसका हम समर्थन करेंगे।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत चार भाजपा के विधायकों को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। दरअसल भाजपा सदस्य एक स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे और नारेबाजी करते हुए सदम में घुस गए। बता दें कि यह हंगामा तब शुरू हुआ जब बीजेपी विधायक अग्निमित्र पाल ने विधानसभा में सरस्वती पूजा को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया। यह प्रस्ताव विशेष रूप से कोलकाता के योगेशचंद्र लॉ कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर हुआ विवाद था, जो कोर्ट तक पहुंच गया था। बीजेपी विधायक अग्निमित्र ने प्रस्ताव पेश करने के बाद इस पर चर्चा की मांग की थी। अग्निमित्र पाल ने कहा कि कुछ स्थानों पर पुलिस सुरक्षा के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाना था, जिसमें कोलकाता का एक लॉ कॉलेज भी शामिल था। यह आयोजन कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि स्पीकर ने उनके द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा करने से मना कर दिया था, जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया। इसी मामले में ममता बनर्जी ने आज बयान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी

ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…