सरकार लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रति है सजग: सक्सेना
नई दिल्ली, 25 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान’ मेरी सरकार की दिशा तय करेगी, मेरी सरकार लोगों की बढ़ती उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रति पूरी तरह सचेत है।
श्री सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा में अपने अभिभाषण में आज कहा श्री मोदी का मंत्र ‘सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान मेरी सरकार की दिशा होगी। सरकार लोगों की बढ़ती जरूरतों और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छी शिक्षा का मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण जैसे 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी।
उन्होंने कहा कि यह सरकार विकसित दिल्ली संकल्प पत्र को नीतिगत रूप से अंगीकार करेगी और आमजन से किए गए वादों को पूरा करने के साथ ही उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की दिशा में आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में लगातार झड़पें, आरोप-प्रत्यारोप ने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया है। पिछले दस वर्षों में विचार विमर्श की जगह अमर्यादित आचरण सदन में देखा गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण के लिए लघु मध्यम और दीर्घकालिक योजना लागू करेगी। दिल्ली को सबसे स्वच्छ मेट्रो शहर शहर बनाना उद्देश्य होगा।
कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…