रुपया पांच पैसे गिरकर 87.11 पर खुला
-रुपया पिछले कारोबारी दिन 87.06 पर बंद हुआ था
मुंबई, 06 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रुपया अपनी बढ़ती गति को बरकरार रखने में विफल रहा और गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 87.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अस्थिर शेयर बाजारों और विदेशी कोषों की निकासी के बीच कमजोर अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों से धारणा को बढ़ावा नहीं मिला। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कनाडा और मेक्सिको पर उच्च शुल्क के कार्यान्वयन में देरी करने के अमेरिकी कदम के बीच स्थानीय मुद्रा को शुरुआत में समर्थन मिला। साथ ही, बैंकिंग प्रणाली में 1,900 अरब रुपये की तरलता डालने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले ने घरेलू मुद्रा को मजबूती दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि अस्थिर शेयर बाजारों ने खेल बिगाड़ दिया और रुपये को नकारात्मक क्षेत्र में धकेल दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ 86.96 पर खुला और 86.88 तक गया। हालांकि, जल्द ही यह शुरुआती बढ़त गंवाकर 87.11 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त के साथ 87.06 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.30 पर कारोबार कर रहा था।
कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…