Home व्यापार हैपिएस्ट माइंड्स के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव, अनंतराजू बने सीईओ एवं सह-चेयरमैन
व्यापार - 3 weeks ago

हैपिएस्ट माइंड्स के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव, अनंतराजू बने सीईओ एवं सह-चेयरमैन

नई दिल्ली, 19 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने अपने शीर्ष स्तर के प्रबंधन में बदलाव किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने जोसफ अनंतराजू को सह-चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर पदोन्नत किया है। वह कंपनी के सभी कारोबारी प्रभाग मसलन उत्पाद एवं डिजिटल इंजीनियरिंग सेवाएं (पीडीईएस), अवसंरचना प्रबंधन एवं सुरक्षा सेवाएं (आईएमएसएस) और जेनएआई कारोबारी सेवाओं (जीबीएस) की अगुवाई करेंगे।

इससे पहले उन्होंने अबतक पीडीईएस प्रभाग के कार्यकारी वाइस चेयरमैन, अध्यक्ष तथ्रा सीईओ के रूप में सेवाएं दी हैं।

कंपनी के चेयरमैन अशोक सूता अब मुख्य संरक्षक के रूप की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे।

वेंकटरमन नारायणन हैपिएस्ट माइंड्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के पद पर बने रहेंगे। वह वित्त, प्रतिभा नियुक्ति, आंतरिक आईटी, शिक्षण एवं विकास, ईएसजी, सीएसआर, खरीद और प्रशासनिक दलों की अगुवाई करेंगे।

अनंतराजू और नारायणन संयुक्त रूप से विलय एवं अधिग्रहण और निदेशक मंडल से जुड़े मामलों के लिए जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी

ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…