Home देश-दुनिया ममता ने कोविड-19 के दौरान अथक सेवा के लिए चिकित्सा जगत को किया धन्यवाद

ममता ने कोविड-19 के दौरान अथक सेवा के लिए चिकित्सा जगत को किया धन्यवाद

कोलकाता, 01 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अथक सेवा के लिए चिकित्सा जगत का धन्यवाद किया। ममता ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती एवं पुण्यतिथि को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘चिकित्सक दिवस के मौके पर, मैं पश्चिम बंगाल के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। मैं पूरे चिकित्सा जगत को हृदय से आभार व्यक्त करती हूं, जो इस कठिन समय में अथक सेवा कर रहे हैं। कोविड-19 का मुकाबला करने में उनका योगदान अद्वितीय है।’’ पश्चिम बंगाल सरकार ने वैश्विक महामारी से लड़ने में उनके योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करने के अवसर पर राज्यव्यापी अवकाश घोषित किया है। वैश्विक महामारी के दौरान राज्य में सैकड़ों चिकित्सकों की संक्रमण से मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…