राहुल ने चिकित्सक दिवस पर जताया डॉक्टरों का आभार
नई दिल्ली, 01 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए लोगों का जीवन बचाने के लिए उनका आभार जताया। श्री गांधी ने डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा, “हर उस पल के लिए, जो आप किसी का जीवन बचाने में लगाते हैं- धन्यवाद, हम आपके आभारी हैं।” देश हर साल पहली जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाता है। आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक बीएन रॉय का जन्म हुआ था और उन्हीं की याद में यह मनाया जाता है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उन्हें नमन किया था।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…