Home खेल सेमेन्या 5000 मीटर में ओलंपिक क्वालीफाईंग समय हासिल करने में नाकाम रही
खेल - July 1, 2021

सेमेन्या 5000 मीटर में ओलंपिक क्वालीफाईंग समय हासिल करने में नाकाम रही

लीग (बेल्जियम), 01 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कास्टर सेमेन्या बेल्जियम में एक प्रतियोगिता में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में तोक्यो ओलंपिक के क्वालीफाईंग समय को हासिल करने में नाकाम रही।

सेमेन्या लीग में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थी। इसका आयोजन 29 जून को ओलंपिक क्वालीफाईंग की समयसीमा समाप्त होने के बाद किया गया। दक्षिण अफ्रीका की यह धाविका 15 मिनट 50.12 सेकेंड के साथ चैथे स्थान पर रही जबकि उनका लक्ष्य 15 मिनट 10.00 सेकेंड का था।

ओलंपिक में दो बार की चैंपियन सेमेन्या विश्व एथलेटिक्स के टेस्टोस्टेरोन (महिलाओं में पुरुष हार्मोन्स की अधिकता) से संबंधित नियम के कारण 800 मीटर में अपना खिताब का बचाव नहीं कर पाएगी। वह 400 मीटर से लेकर एक मील तक की स्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकती।

सेमेन्या इन नियमों के आगे झुकने को तैयार नहीं है और उन्होंने अपने टेस्टोस्टेरोन स्तर को कम करने के लिये दवाईयां भी ली। उन्होंने इस नियम को अनुचित और भेदभावपूर्ण बताया। वह अब केवल 100 और 200 मीटर या लंबी दूरी की दौड़ में ही भाग ले सकती है जिनमें इससे पहले उन्होंने कभी हिस्सा नहीं लिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…