Home खेल विंबलडन: आसान जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच
खेल - July 1, 2021

विंबलडन: आसान जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच

लंदन, 01 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने केविन एंडरसन को एकतरफा मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है। जोकोविच ने एंडरसन को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। सर्बियाई खिलाड़ी ने पहली सर्विस से 84 फीसदी अंक जीते जबकि दूसरी सद्दवस से 73 फीसदी अंक हासिल किए। एक अन्य मुकाबले में सातवीं सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी ने अर्जेटीना के गुइदो पेला को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया। इस बीच, केई निशिकोरी ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपिरिन को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। हालांकि, 20वीं सीड रूस के एस्लान कारात्सेव को पहले दौर में जेरेमी चार्डी ने 7-6(4), 7-6(6), 6-3 से हाराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…