ब्रिस्टल वनडे: तीसरा मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा, इंग्लैंड ने 2-0 से जीती सीरीज
ब्रिस्टल, 05 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच यहां काउंटी ग्राउंड में खेला गया सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा और इंग्लैंड ने इस सीरीज को 2-0 से जीता। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका की पारी 41.1 ओवर में 166 रन पर सिमेट दी। लेकिन इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले बारिश आ गई और काफी इंतजार के बावजूद मैच शुरू नहीं किया जा सका। अंत में मैच बेनतीजा घोषित किया गया। इससे पहले श्रीलंका की पारी बेदम नजर आई और उसके बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका ने 65 गेंदों पर दो चैकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए। शनाका के अलावा वनिंदु हसारंगा ने 20, ओशादा फर्नाडो ने 18, दुश्मंता चमीरा ने 16 और अविष्का फर्नाडो ने 14 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टॉम करेन ने चार विकेट, क्रिस वोक्स और डेविड विली ने दो-दो विकेट जबकि आदिल राशिद ने एक विकेट लिया। विली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…