महिला क्रिकेट: टेलर की हैट्रिक से विंडीज ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप
एंटिगा, 05 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कप्तान स्टेफनी टेलर (4ध्17) की शानदार गेंदबाजी और फिर (नाबाद 43) रन की पारी से वेस्टइंडीज की महिला टीम ने यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन टेलर ने अंतिम ओवर में हैट्रिक लेकर उसकी पारी 19.4 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट कर दी। पाकिस्तान की पारी में अलिया रियाज ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज ने टेलर के 41 गेंदों पर चार चैकों की मदद से नाबाद 43 रन की बदौलत 19.1 ओवर में चार विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीता। विंडीज की ओर से टेलर के अलावा अनिसा मोहम्मद ने तीन विकेट, शमिलिया कॉनेल ने दो विकेट और हेली मैथ्यूज ने एक विकेट लिया। विंडीज की पारी में टेलर के अलावा चेदान नेशन ने 20 और डियांद्रा डॉटिन ने 14 रन बनाए जबकि किसिया नाइट 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने दो विकेट लिए अनम अमिन और निदा दार ने एक-एक विकेट लिए।
पुलिस की मिलीभगत से सुल्तानपुरी बना नशे में उड़ता पंजाब
क्षेत्रा में प्रतिदिन 50 करोड़ की स्मैक व नशीले इंजेक्शन की खुलेआम ध्ड़ल्ले से ब्रिकी पर प्र…