Home देश-दुनिया उपराष्ट्रपति नायडू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी

उपराष्ट्रपति नायडू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 06 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें दूरदर्शी नेता और सच्चा देशभक्त बताया। मुखर्जी का जन्म 1901 में कोलकाता में हुआ था।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, “दूरदर्शी राजनेता और सच्चे देशभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। मुखर्जी एक प्रख्यात शिक्षाविद, मानवतावादी और इन सबसे ऊपर राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रचारक थे।” नायडू ने कहा कि उनका महान व्यक्तित्व लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…