शिवराज ने डॉ मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
भोपाल, 06 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें यादकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चैहान ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है ‘श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के सपनों के सशक्त भारत और समर्थ समाज के निर्माण में हम सबका योगदान ही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ के ध्येय की प्राप्ति के लिए श्रद्धेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका यह सपना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 की समाप्ति के साथ साकार हुआ।
शो में हुआ माधुरी का अपमान, फैन ने नेटफ्लिक्स को भेजा लीगल नोटिस
मुंबई, 28 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। आजकल नेटफ्लिक्स पर कई भारतीय फिल्में रिलीज होती…