Home व्यापार गोदावरी पावर कर्ज मुक्त हुई, सभी दीर्घकालिक ऋणों का भुगतान किया
व्यापार - July 6, 2021

गोदावरी पावर कर्ज मुक्त हुई, सभी दीर्घकालिक ऋणों का भुगतान किया

नई दिल्ली, 06 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (जीपीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने सभी दीर्घकालिक ऋणों को चुकाकर कर्ज मुक्त हो गई है। कंपनी ने कहा कि उसने 457 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज चुका दिया है। जीपीआईएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी अपने सभी दीर्घकालिक ऋणों को चुकाकर कर्ज मुक्त हो गई है।’’ कंपनी ने कहा कि 31 मार्च 2017 तक उसके ऊपर 1,369 करोड़ रुपये का ऋण था, जिसे वित्त वर्ष 2032 तक चुकाया जाना था। हालांकि, कंपनी ने यह ऋण क्रमिक रूप से आंतरिक स्रोतों से पूरी तरह चुका दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…