Home देश-दुनिया दिलीप कुमार के योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी: राहुल

दिलीप कुमार के योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी: राहुल

नई दिल्ली, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को दुख जताया और कहा कि भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘ दिलीप कुमार जी के परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भारतीय सिनेमा में उनके अद्भुत योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी।’

दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

चित्रकूट में तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

चित्रकूट, 27 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तर प्रदेश में पौराणिक नगरी चित्रकूट में स…