Home देश-दुनिया दिलीप कुमार का निधन कला जगत की अपूरणीय क्षतिः निशंक

दिलीप कुमार का निधन कला जगत की अपूरणीय क्षतिः निशंक

नई दिल्ली, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति है। डॉ. निशंक ने अपने शोक संदेश में कहा, ष्हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता, ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से प्रतिष्ठित, राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं।अपनी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार जी का निधन कला जगत की अपूरणीय क्षति है।ष्
उन्होंने कहा कि असह्य दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार एवं उनके प्रशंसकों के साथ हैं। मैं भगवान बद्री केदार जी से पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ऊं शांति।। दिलीप कुमार का बुधवार को यहां निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारों से ग्रसित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल

यरूशलम, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म…