Home मनोरंजन दिलीप कुमार के निधन से शोक में टीवी इंडस्ट्री, स्मृति ईरानी बोलीं- एक युग का अंत हुआ
मनोरंजन - July 7, 2021

दिलीप कुमार के निधन से शोक में टीवी इंडस्ट्री, स्मृति ईरानी बोलीं- एक युग का अंत हुआ

मुंबई, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बुधवार सुबह देश की नींद एक ऐसी खबर के साथ खुली, जिसने पलभर के लिए हर किसी को शून्य में भेज दिया। दिलीप कुमार नहीं रहे। 98 साल की उम्र में हिंदुजा अस्पताल में उनका निधन हो गया। किसी को यकीन ही नहीं हुआ। लग रहा था कि अभी यह खबर झूठी साबित होगी। लेकिन जब दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने सोशल मीडिया पर पुष्टि कि की दिलीप साहब नहीं रहे तो सबको बड़ा झटका लगा।

देश भर में शोक की लहर दौड़ गई और सबने लेजेंडरी स्टार रहे दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। ऐक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिलीप कुमार को याद करते हुए ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, ‘एक युग का अंत। ओम शांति।’

ऐक्टर रोनित रॉय ने दिलीप कुमार के साथ हुई उस मुलाकात को याद दिया जब उन्होंने उनके साथ पाव और बटर खाया था। रोनित रॉय ने ट्विटर पर दिलीप कुमार की पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘रेस्ट इन पीस यूसुफ साहब। मैं हॉट ब्रन पाव और बटर कभी नहीं भूलूंगा।’

कपिल शर्मा ने दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ‘ओम शांति। रेस्ट इन पीस दिलीप कुमार जी।

अर्जुन बिजलानी ने दिलीप कुमार की यह पुरानी तस्वीर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक युग का अंत। रेस्ट इन पीस दिलीप साहब।’

कमीडियन भारती सिंह ने दिलीप कुमार की यह तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, ‘आरआईपी’

बता दें कि दिलीप कुमार पिछले काफी वक्त से सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। हाल ही उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक दिन पहले ही दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि दिलीप साहब की सेहत में सुधार हो रहा है, पर 7 जुलाई की सुबह ऐक्टर ने अस्पताल में आखिरी सांस ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…