हॉरर फिल्म द विजिल भारत में 9 जुलाई को होगी डिजिटली रिलीज
मुंबई, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। हॉरर फिल्म द विजिल भारत में ओटीटी पर 9 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में डेव डेविस, मेनाशे लस्टिग और माल्की गोल्डमैन हैं और यह कीथ थॉमस द्वारा लिखित और निर्देशित है। द विजिल याकोव नाम के एक व्यक्ति के बारे में है, जिसे उसके पुराने रब्बी ने हाल ही में मृत समुदाय के सदस्य के शरीर को देखने के लिए काम पर रखा गया है। उसे एक राक्षस द्वारा पीड़ा देने के बावजूद एक रात जीवित रहना है। ये हॉरर फिल्म ब्लमहाउस प्रोडक्शंस, पैरानॉर्मल एक्टिविटी फ्रैंचाइजी, द इनविजि़बल मैन, इनसिडियस फ्रैंचाइजी, द पर्ज फ्रैंचाइजी, हैलोवीन फ्रैंचाइजी, हैप्पी डेथ डे फ्रैंचाइजी, स्प्लिट, ग्लास और ओइजा फ्रैंचाइजी जैसी फिल्मों के निर्माताओं के बैनर तले निर्मित हुई है। पिक्च रवर्क्स ने फिल्म के अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। पिक्च रवर्क्स के एक प्रवक्ता ने दावा किया, शुरूआत से अंत तक, द विजिल अपने दर्शकों के सामने एक नया और दिलचस्प नजरिया रखता है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…