पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक अधिकारी फीजी के ओलंपिक दल से बाहर
वेलिंगटन, 08 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। फीजी ओलंपिक टीम के साथ तोक्यो आने वाले एक अधिकारी को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद बाहर कर दिया गया है।
फीजी खेल संघ और राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरूवार को पॉजिटिव मामला आने की पुष्टि की लेकिन अधिकारी का ब्यौरा नहीं दिया।
तोक्यो खेलों की ‘प्लेबुक’ के अनुसार फीजी टीम जापान रवाना होने से पहले 96 घंटे पृथकवास में थी और 72 घंटे पहले टीम के सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई।
फीजी में कोरोना के 6500 से अधिक सक्रिय मामले हैं और 42 मौतें हो चुकी है।
हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल
यरूशलम, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म…