सुल्तानपुरी में डेमो लेशन की कार्रवाई कीए
-: अशोक एक्सप्रेस :-
जय किशन और विजय भारती ने विरोध किया नई दिल्ली सुलतानपुर माजरा विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 45ए व् 47ए मे आज डिमोलिशन की कार्रवाई की गई स उत्तरी .पश्चिमीए जिलाए राजस्व विभाग के अंतर्गत एसडीएम रोहिणी ए उत्तरी दिल्ली नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने अंबेडकर पार्क एठ 3ध्और ब्8ए सुल्तानपुरीए नई दिल्लीए86एमे ए डिमोलिशन की कार्रवाई की गई सए सुलतानपुर माजरा के पूर्व विधायक जय किशन और विजय कुमार भारती ने ए डिमोलिशन कार्रवाई का विरोध किया और बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर यह डेमो नेशन की कार्रवाई की गई स ए ठ4ध् बिल्डिंग स्कूल की बाउंड्री वाल के समीप एमसीडी के शौचालय को भी तोड़ दिया गया स बीजेपी और आम आदमी पार्टी के चाल चरित्र और चेहरा लोगों के सामने आ गया है 40 वर्ष पुरानी झुग्गियों को बगैर नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है कांग्रेस पार्टी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार की कार्यवाही का विरोध करती है स सौरभ कुमार के साथ इंदरजीत सिंहए अशोका एक्सप्रेस हिंदी समाचार पत्र
हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल
यरूशलम, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म…