Home अंतरराष्ट्रीय दक्षिण कोरिया में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध बढ़ाए गए

दक्षिण कोरिया में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध बढ़ाए गए

सियोल, 12 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दक्षिण कोरिया में लगातार छठे दिन कोविड-19 के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद राजधानी के अधिकतर हिस्सों में प्रतिबंध बढ़ा दिए गए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के अनुसार, सोमवार को संक्रमण के 1100 नए मामले सामने आए, जिनमें से 780 से अधिक मामले राजधानी सियोल और नजदीकी इंचियोन और ग्योंगगी प्रांत में सामने आए। अधिकारियों ने यहां सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सख्त प्रतिबंध लगाए हैं, जो सोमवार से अमल में आए हैं।

इन नए प्रतिबंधों के अनुसार, शाम छह बजे के बाद तीन या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक है। ‘नाइट क्लब’ और गिरजाघर बंद रहेंगे। अस्पतालों और ‘नर्सिंग होम्स’ में लोगों के मरीजों से मिलने जाने पर भी रोक है।

दक्षिण कोरिया में केवल इस महीने ही 12,100 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक कुल 1,69,146 मामले सामने आए हैं और 2,044 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की 30.4 प्रतिशत आबादी को ही अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगी है। दक्षिण कोरिया की आबादी कुल 5.1 करोड़ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस

-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…