अजय देवगन की फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर रिलीज
मुंबई, 12 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर रिलीज हो गया है। अजय देगवन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर शेयर किया है। टीजर में युद्ध की झलक देखने को मिलती है। वहीं, अजय देवगन का डायलॉग ‘मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ये शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही’ सुनाई पड़ती है। अजय देवगन ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई।” गौरतलब है कि 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बनी फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था। फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरी फतेही, शरद केलकर और एमी विर्क भी हैं। फिल्म 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
पुलिस की मिलीभगत से सुल्तानपुरी बना नशे में उड़ता पंजाब
क्षेत्रा में प्रतिदिन 50 करोड़ की स्मैक व नशीले इंजेक्शन की खुलेआम ध्ड़ल्ले से ब्रिकी पर प्र…