Home मनोरंजन आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर लद्दाख में कचरा फैलाने का आरोप, टीम ने कही ये बात
मनोरंजन - July 14, 2021

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर लद्दाख में कचरा फैलाने का आरोप, टीम ने कही ये बात

लद्दाख/मुंबई, 14 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग लदाख के गावों में खत्म की है। बीते दिनों लद्दाख के वाखा गांव से एक वीडियो सामने आया, जिसमें वहां फैले हुए कचरे को दिखाया गया है। ऐसे में जब टीम वापस आ गई है तो वहां के रहने वाले लोगों ने एक्टर की टीम पर आरोप लगाया है कि वो वहां पर कचड़ा फैल कर चले गए हैं। लद्दाख के सांसद ने भी पर ट्वीट करके पर्यटकों से ऐसा नही करने की अपील की है। वहीं लद्दाख में कचरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसके बाद से लोग आमिर खान को ट्रोल कर रहे थे। हालांकि अब फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आमिर खान के प्रोडक्शन ने अपने ऊपर लगे कचरा फैलाने के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है साथ ही ये भी कहा है कि किसी ने अफवाह फैलाई है। आमिर खान प्रोडक्शन्स की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बयान के अनुसार, यह किसी के लिए भी चिंता का विषय हो सकता है। आमिर खान प्रोडक्शंस यह स्पष्ट करना चाहता है कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग स्थानों की सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। बता दें कि लद्दाख के एक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘ये तोहफा बॉलीवुड स्टार आमिर खान आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा लद्दाख के वाखा गांव के लिए छोड़ कर गए हैं। आमिर खान ‘सत्यमेव जयते’ में वातावरण के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब अपनी बारी आती है तो ये सब करते हैं’। वहीं आमिर खान प्रोडक्शन की ओर से कहा गया है कि हमारे पास साफ सफाई की देखरेख के लिए एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि शूटिंग स्थल को हर समय कचरा मुक्त रखा जाए। शूटिंग के आखिरी में जांच की जाती है कि किसी तरह की कोई गंदगी न फैली हो। जब हम किसी जगह को छोड़ते हैं तो उसे साफ-सुथरा ही छोड़ते हैं। प्रोडक्शन ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि किसी ने हमपर झूठे आरोप लगाए हैं और शूटिंग स्थल पर गंदगी फैलाने की अफवाह फलाई है। हम ऐसे दावों का पुरजोर खंडन करते हैं। हम किसी भी समय जांच करने की अनुमति देते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…