Home खेल बीबीएल मनोरंजन तक सीमित नहीं, नयी प्रतिभाएं भी खोजता है: डॉब्सन
खेल - July 14, 2021

बीबीएल मनोरंजन तक सीमित नहीं, नयी प्रतिभाएं भी खोजता है: डॉब्सन

मेलबर्न, 14 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया की यह शीर्ष क्रिकेट लीग केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है और वह राष्ट्रीय टीम के लिये नयी प्रतिभाएं खोजने में भी अपनी भूमिका निभा रहा है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दिसंबर से शुरू होने वाले बीबीएल के 11वें सत्र का कार्यक्रम जारी किया जिसके बाद डॉब्सन ने यह टिप्पणी की। उन्होंने ‘द ऐज’ से कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय टीम पर टिप्पणी नहीं करने जा रहा हूं। बीबीएल को लेकर हमारा आकलन प्रशंसकों और मनोरंजन से जुड़ा रहा है। यह हमेशा नये प्रशंसकों और बच्चों को इस खेल के प्रति आकर्षित करने से जुड़ा रहा है।’’ डॉब्सन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इस पर हमारा ध्यान है लेकिन इसके साथ बीबीएल ने खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रदर्शन करने का मंच दिया है। ऐसे कई उदाहरण है जहां बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल (महिला लीग) के जरिये नयी प्रतिभाओं का पता लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…