Home व्यापार कोविड में यूपीआई पेमेंट तेजी से बढ़ा, कई देश हमारे मॉडल को करना चाहते हैं फॉलो’
व्यापार - July 16, 2021

कोविड में यूपीआई पेमेंट तेजी से बढ़ा, कई देश हमारे मॉडल को करना चाहते हैं फॉलो’

नई दिल्ली, 16 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020-21 में यूपीआई के जरिये डिजिटल लेन-देन में जोरदार उछाल आया है। वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई देश भारत से इस अनुभव को सीखना चाहते हैं और ताकि वे इस मॉडल को अपना सके। पांडा ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लोग वित्तीय लेन-देन के लिए डिजिटल साधनों का रुख कर रहे हैं और कोरोना महामारी के दौरान इसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि 2020-21 के दौरान पूरी दुनिया कोरोनो वायरस महामारी से जूझ रही थी, तब 41 लाख करोड़ रुपये के 22 करोड़ से अधिक यूपीआई वित्तीय लेन-देन दर्ज किए गए। पांडा ने कहा कि अपने देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ते देखना सुखद अनुभव है। यूपीआई प्लेटफार्म वास्तव में बदल गया है (वित्तीय लेनदेन)। बहुत सारे देश हमसे सीखना चाहते हैं ताकि वे इसे अपने देशों में अपना सकें। इस सफलता से हमें खुशी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…