शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 15,800 से नीचे
मुंबई, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में भारी बिकवाली को देखते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 515.54 अंक या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,624.52 पर था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 146.75 अंक या 0.92 प्रतिशत गिरकर 15,776.65 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुनाफे के साथ कारोबार हो रहा था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 18.79 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,140.06 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 0.80 अंक या 0.01 प्रतिशत फिसलकर 15,923.40 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 466.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 72.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी
वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…