Home देश-दुनिया हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्थगित

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने फोन टैपिंग, महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोबारा एक बजे तक लिए स्थगित कर दी गई जिससे इस सत्र के दूसरे दिन भी प्रश्नकाल नहीं हो सका। आज सुबह भी इन्हीं मुद्दों को लेकर हंगामे के कारण शून्यकाल नहीं हो सका था और कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। स्थगन के बाद कार्यवाही शुरु होने पर उप सभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल शुरु करने की कोशिश की लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों ने शोरशराबा जारी रखा। इसी दौरान उप सभापति ने सूचित किया की अभी कुछ देर पहले ही सभी दलों के नेताओं की सभापति के साथ बैठक हुई है जिसमे दोपहर एक बजे कोविड पर चर्चा कराने पर सहमति बनी है। इसलिए सदस्यों को प्रश्नकाल चलने देना चाहिए क्योंकि यह सदस्यों का समय है। इस दौरान भी हंगामा जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के स्थगित कर दी। सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने और आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद विपक्षी दलों के सदस्यों ने नियम 267 के तहत दिए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव के बारे में सभापति एम वेंकैया नायडू से जानना चाहा। सभापति ने सदस्यों से शांत रहने और सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया। इसके बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दल के कुछ सदस्य के सदन बीच में आ गए और नारे लगाने लगे। श्री नायडू ने कहा कि कुछ सदस्य सदन की कार्यवाही नहीं चलने देने का फैसला करके आये है। इसलिए वह सदन कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…