Home मनोरंजन हरभजन सिंह ने पूरी की अपनी पहली फिल्म की शूटिंग
मनोरंजन - July 20, 2021

हरभजन सिंह ने पूरी की अपनी पहली फिल्म की शूटिंग

मुंबई, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी पहली फिल्म फ्रेंडशिप की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रोड्यूसर किरण रेड्डी मंदादी ने कहा, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने फ्रेंडशिप के लिए आखिरी शेड्यूल को पूरा कर लिया है। ये शेड्यूल काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें खूब सारे एक्शन सीक्वेंस थे। यह एक भावुक कर देने वाला पल है क्योंकि यह खूबसूरत सी फिल्म काफी स्पेशल है। उन्होंने आगे कहा, एक खास फाइट सीक्वेंस के लिए हमने एक घर का शानदार सेट बनाया था। इसे बेहद असाधारण ढंग से तैयार किया गया था। मुझे फिल्म के ट्रेलर को जल्द ही पेश करने का इंतजार है। एक दर्शक के तौर पर हरभजन सिंह को देखना किसी तोहफे से कम नहीं होगा, जो देश का एक बड़ा नाम पहले ही था और अब एक एक्टर भी हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर राम मद्दुकुरी ने पहले कहा था कि भज्जी के साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा। उन्होंने कहा था, हरभजन सिंह मैदान पर जिस तरह की एनर्जी और उत्साह दिखाते हैं, वही अब स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगी। हमारा मानना है कि फ्रेंडशिप सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन है। और इस स्टार के साथ हमारा सहयोग हर किसी के दिल में एक खास जगह बना लेगी। यह फिल्म जॉन पॉल राज और शाम सूर्या के निर्देशन में बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…