वैश्विक दबाव में शेयर बाजार लुढ़का
मुंबई, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में आज घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त बिकवाली देखी गई और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक से अधिक लुढ़क गया। सेंसेक्स की शुरुआत 120.52 अंक की गिरावट के साथ 52,432.88 अंक पर हुई। धीरे-धीरे इसकी गिरावट बढ़ती गई। एक समय सूचकांक 500 अंक से अधिक टूटकर 52,043.16 अंक तक उतर गया था। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 52,553.40 अंक पर बंद हुआ था। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 451.09 अंक यानी 0.86 प्रतिशत नीचे 52,102.31 अंक था। बड़ी कंपनियों की तुलना में आज मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली तेज रही। बीएसई का स्मॉलकैप दो प्रतिशत और मिडकैप डेढ़ प्रतिशत से अधिक टूट गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजी का शेयर इस समय करीब पौने दो प्रतिशत और टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा इंडसइंड बैंक के शेयर सवा दो प्रतिशत के आसपास लुढ़क गये थे। भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट में थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.45 अंक टूटकर 15,752.40 अंक पर खुला और करीब 270 अंक की गिरावट में 15,584.50 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह 149.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत नीचे 15,603.15 अंक पर था।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…