Home व्यापार एमएसआईएल ने गुजरात में मारुति सुजुकी पोडार लर्न स्कूल का पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया
व्यापार - July 20, 2021

एमएसआईएल ने गुजरात में मारुति सुजुकी पोडार लर्न स्कूल का पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया

नई दिल्ली, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रमुख कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को गुजरात के सीतापुर में मारुति सुजुकी पोडार लर्न स्कूल के पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की। कक्षा 12 तक का यह विद्यालय पूरी तरह मारुति सुजुकी फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है और इसके लिए 29 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस विद्यालय को पोडार एजुकेशन नेटवर्क के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है। कंपनी ने बताया कि इस विद्यालय की क्षमता 1,400 छात्रों की है और यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध है। एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि विद्लाय छात्रों को आधुनिक दुनिया के लिए तैयार करेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…