एमएसआईएल ने गुजरात में मारुति सुजुकी पोडार लर्न स्कूल का पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया
नई दिल्ली, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रमुख कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को गुजरात के सीतापुर में मारुति सुजुकी पोडार लर्न स्कूल के पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की। कक्षा 12 तक का यह विद्यालय पूरी तरह मारुति सुजुकी फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है और इसके लिए 29 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस विद्यालय को पोडार एजुकेशन नेटवर्क के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है। कंपनी ने बताया कि इस विद्यालय की क्षमता 1,400 छात्रों की है और यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध है। एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि विद्लाय छात्रों को आधुनिक दुनिया के लिए तैयार करेगा।
यूएस फेड के फैसले से ग्लोबल मार्केट को राहत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख
नई दिल्ली, 02 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत नजर आ …