Home व्यापार यूट्यूब भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिमसिम का अधिग्रहण करेगा
व्यापार - July 20, 2021

यूट्यूब भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिमसिम का अधिग्रहण करेगा

नई दिल्ली, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स मंच सिमसिम का अधिग्रहण करेगा, जिसका मकसद छोटे व्यवसायों और खुदरा विक्रेताओं को नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करना है। गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘हम दर्शकों को स्थानीय व्यवसायों के उत्पादों को खोजने और खरीदने में मदद करने के लिए एक और कदम उठा रहे हैंः हमने सिमसिम का अधिग्रहण करने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और आने वाले हफ्तों में लेनदेन पूरा होने की उम्मीद है।’’ कंपनी ने हालांकि लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। ब्लॉगपोस्ट में कहा गया कि सिमसिम में तत्काल कोई बदलाव नहीं होगा और ऐप स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेगा। सिमसिम के सह-संस्थापक अमित बगरिया, कुणाल सूरी और सौरभ वशिष्ठ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस मंच की शुरुआत पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को आसानी से ऑनलाइन खरीदारी में मदद के लिए की गई थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…