इजराइल ने रॉकेट हमले के बाद लेबनान पर गोलाबारी की
यरुशलम, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इजराइली सेना ने कहा कि उसके तोपों ने मंगलवार तड़के दक्षिणी लेबनान में गोले दागे हैं। इससे पहले लेबनान की ओर से इजराइली क्षेत्र पर रॉकेट दागे गए थे। सेना ने एक बयान में कहा कि हवाई सुरक्षा प्रणाली ने एक रॉकेट को हवा में ही मार गिराया जबकि दूसरा रॉकेट खुले क्षेत्र में गिरा। किसी के जख्मी होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। मई के बाद पहली बार सीमा पार लेबनान की ओर से रॉकेट दागा गया है। मई में इजराइल और हमास के चरमपंथियों के बीच 11 दिन के युद्ध के दौरान फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजराइल पर रॉकेट दागे थे। सीरियाई सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर के पास हवाई हमले किए जिसके कुछ घंटे बाद यह घटना हुई। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि हवाई सुरक्षा प्रणाली ने हमले में दागी गई अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्मयूमन राइट्स’ ने कहा कि इजराइली हमलों ने क्षेत्र में सक्रिय ईरानी समर्थित चरमपंथी समूहों से संबंधित हथियार डिपो को निशाना बनाया।
प्राकृतिक गैस में बायोगैस के मिश्रण से 1.17 अरब डॉलर की विदेशी पूंजी बचेगीः आईबीए
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। देश भर में आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक …