Home अंतरराष्ट्रीय दक्षिण कोरिया में 18 अमेरिकी सैनिकों का कोविड परीक्षण पॉजिटिव निकला

दक्षिण कोरिया में 18 अमेरिकी सैनिकों का कोविड परीक्षण पॉजिटिव निकला

सियोल, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अठारह और अमेरिकी सैनिकों और पांच अमेरिकी नागरिकों के दक्षिण कोरिया पहुंचने पर कोविड-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया गया। इस बारे में मंगलवार को घोषणा की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस फोर्सेज कोरिया (यूएसएफके) ने एक बयान में कहा कि 9 से 17 जुलाई के बीच 23 यूएसएफके से जुड़े लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ओसन एयर बेस में तीन सेवा सदस्य, कुनसन एयर बेस में आठ सेवा सदस्य, कैंप केसी में एक सेवा सदस्य और दो दक्षिण कोरियाई ठेकेदार, एक अमेरिकी रक्षा विभाग (डीओडी) नागरिक और के -16 में दो ठेकेदारों ने लक्षण विकसित करने के बाद पॉजिटिव परीक्षण किया। कैंप केसी में तीन सेवा सदस्यों और कुनसन एयर बेस में तीन सेवा सदस्यों ने संपर्क-अनुरेखण प्रक्रिया के दौरान 14 और 15 जुलाई को पॉजिटिव परीक्षण किया। पुष्टि किए गए रोगियों को दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर निर्दिष्ट आइसोलेशन सुविधाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, यूएसएफके से जुड़े कर्मियों में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,085 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…