Home अंतरराष्ट्रीय फिलीपीन के राष्ट्रपति ने संबोधन में नशे के सौदागारों की हत्या की धमकी को दोहराया

फिलीपीन के राष्ट्रपति ने संबोधन में नशे के सौदागारों की हत्या की धमकी को दोहराया

मनीला, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस) फिलीपीन में जारी महामारी, बदहाल आर्थिक हालात और नशा विरोधी रक्त रंजित दमनकारी अभियान जैसे संकटों के बीच पद छोड़ रहे देश के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने सोमवार को कांग्रेस को अंतिम बार संबोधित किया और एक बार फिर नशे के सौदागरों की हत्या की धमकी को दोहराया। हालांकि, उन्होंने दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ देश के क्षेत्रीय विवाद में बिना टकराव वाले दृष्टिकोण का बचाव किया।

दुतेर्ते ने सांसदों, मंत्रिमंडल सदस्यों और विदेशी राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मैं इससे कभी इंकार नहीं करूंगा और अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत इसे रिकॉर्ड में ले सकती है। जिन्होंने मेरे देश को तबाह किया, मैं उन्हें मार दूंगा। जिन्होंने मेरे देश के युवाओं को बर्बाद किया, मैं उन्हें मार दूंगा। मैं तुम्हें समाप्त कर दूंगा क्योंकि मैं अपने देश से प्यार करता हूं।’’

नशा विरोधी अभियान को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत में सामूहिक हत्या की शिकायत की जा चुकी है। सहयोगियों ने 76 साल के राष्ट्रपति के बयान का सरकारी टीवी पर बचाव किया और अपराध, गरीबी, भ्रष्टाचार, दशकों पुरानी कम्युनिस्ट एवं मुस्लिम छापामार गतिविधियों के खिलाफ उनके संघर्ष तथा बुनियादी ढांचे के निर्माण का उल्लेख करते हुये भाषण दिया।

उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के उस आह्वान का समर्थन किया जिसमें यह कहा गया था कि अगले साल जून में कार्यकाल पूरा होने के बाद दुतेर्ते को बेटी के साथ उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहिये। दुतेर्ते 2016 के मध्य में राष्ट्रपति बने थे।

दुतेर्ते की बेटी अभी मनीला की महापौर है और (अगले साल) नौ मई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये मैदान में हैं।

विपक्षी अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में जाने की धमकी दी है और कहा है कि यह संवैधानिक कार्यकाल की सीमा का उल्लंघन होगा। फिलीपीन के राष्ट्रपति केवल एक कार्यकाल के लिये होते हैं।

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष लॉर्ड एलन वेलास्को ने एबीएस सीबीएन न्यूज से बातचीत में कहा, ‘‘एक बहुत अच्छे राष्ट्रपति के लिये छह साल का कार्यकाल पर्याप्त नहीं होता है।’’

उन्होंने कहा कि वह दुतेर्ते के उप राष्ट्रपति पद के लिये उनका समर्थन करेंगे।

दुतेर्ते के संबोधन की पूर्व संध्या पर वामपंथी कार्यकर्ताओं ने सड़क के किनारे बड़ा बैनर लगाया जिस पर लिखा था, ‘‘अलविदा दुतेर्ते।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…