Home व्यापार डीएलएफ की बुकिंग बिक्री पहली तिमाही में लगभग सात गुना बढ़कर 1,014 करोड़ रुपये हुई
व्यापार - July 27, 2021

डीएलएफ की बुकिंग बिक्री पहली तिमाही में लगभग सात गुना बढ़कर 1,014 करोड़ रुपये हुई

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बुकिंग बिक्री अप्रैल-जून के दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले लगभग सात गुना बढ़कर 1,014 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि गुरुग्राम में आलीशान मकानों की मांग बढ़ने के चलते उसकी बिक्री बढ़ी।

कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 152 करोड़ रुपये थी।

डीएलएफ ने निवेशकों को बताया कि उसने जून तिमाही के दौरान कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी के बावजूद बिक्री की गति को बनाए रखा।

डीएलएफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कुल बुकिंग बिक्री में नई परियोजनाओं की शुरूआत ने 542 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान उसका शुद्ध कर्ज 141 करोड़ घटकर 4,745 करोड़ रुपये रह गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…