कोलगेट पामोलिव का मुनाफा पहली तिमाही में 18 फीसदी बढ़ा
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 233.2 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 198.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
सीपीआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,157.8 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,033.6 करोड़ रुपये थी।
सीपीआईएल के प्रबंध निदेशक राम राघवन ने कहा कि महामारी के चलते चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद कंपनी ने सभी श्रेणियों में लगातार वृद्धि दर्ज की है।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…