तत्व चिंतन की जोरदार शुरुआत, 95 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए शेयर
नई दिल्ली, 29 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम के शेयर 1,083 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले गुरुवार को 95 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए।
शेयर बीएसई पर 94.99 प्रतिशत बढ़कर 2,111.80 पर सूचीबद्ध हुए और बाद में 129.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,486.30 पर जा पहुंचे।
एनएसई पर तत्व चिंतन के शेयर 95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,111.85 पर सूचीबद्ध हुए।
तत्व चिंतन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों से अच्छी प्रक्रिया मिली थी और इसे 180.36 गुना बोलियां मिली।
कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लायी थी। आईपीओ के लिये कीमत दायरा 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर था।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…