बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 मैचों में आस्ट्रेलिया की अगुवाई करेंगे मैथ्यू वेड
मेलबर्न, 02 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विकेटकीपर मैथ्यू वेड बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में मंगलवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे।
नियमित कप्तान आरोन फिंच अपने दायें घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के दौरे से ही स्वदेश लौट आये थे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि फिंच 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप तक फिट हो जाएंगे।
अलेक्स कैरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल के वनडे मैचों में फिंच की जगह कप्तानी की थी। आस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती थी। कैरी बांग्लादेश के खिलाफ विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।
वेड ने घरेलू स्तर पर विक्टोरिया, तस्मानिया और होबार्ट हरिकेन्स की कप्तानी की है।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…