कैलिफोर्निया हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में चार की मौत
मॉस्को, 02 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के कोलुसा काउंटी में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय शेरिफ विभाग ने यह जानकारी दी है।यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1315 बजे सैक्रामेंटो के उत्तर में काउंटी के एक दूरदराज के इलाके में रविवार को रॉबिन्सन आर 66 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। कोलुसा काउंटी शेरिफ विभाग ने हेलीकॉटर में सवार सभी लोगों के दुर्घटना में मारे जाने की पुष्टि की है। यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है। एनटीएसबी ने ट्विटर पर कहा, “एनटीएसबी एक अगस्त को कैलिफोर्निया में कोलुसा के पास रॉबिन्सन आर 66 हेलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच कर रहा है।” सीबीएस ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना कोलुसा के पास रिजर्वेशन रोड पर राजमार्ग 45 के पास हुई।
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस
-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…








