Home देश-दुनिया क्वेटा में सेरेना होटल के पास शक्तिशाली विस्फोट, 3 महीने में दूसरा धमाका

क्वेटा में सेरेना होटल के पास शक्तिशाली विस्फोट, 3 महीने में दूसरा धमाका

नई दिल्लीध्क्वेटा, 09 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पाकिस्तान के क्वेटा में सेरेना होटल के पास रविवार शाम एक विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि तंजीम चैक के पास एक पुलिस मोबाइल को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में चार राहगीर भी घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि बम मोटरसाइकिल में फिट किया गया था। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी लगा दी गई।

उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा, आतंकवादी बलूचिस्तान की शांति भंग करना चाहते हैं और भय फैलाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, हम शांतिपूर्ण बलूचिस्तान में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे तत्वों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे।

क्वेटा सेरेना होटल की पार्किं ग में एक शक्तिशाली बम विस्फोट के तीन महीने से अधिक समय बाद यह घटना हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान तालिबान ने अप्रैल में बलूचिस्तान के क्वेटा के सेरेना होटल में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी।

पुलिस ने कहा कि विस्फोट शहर के विश्वविद्यालय चैक के पास जरघून रोड पर हुआ, यह कहते हुए कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल पर लगाए गए थे। धमाका पुलिस वैन के पास हुआ।

उप महानिरीक्षक क्वेटा ने कहा कि दो पुलिसकर्मियों समेत घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने घटना की निंदा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल

यरूशलम, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म…