मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 09 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाली सभी महान हस्तियों को श्रद्धांजलि, इस आंदोलन ने उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महात्मा गांधी की प्रेरणा से भारत छोड़ो आंदोलन की गूंज देशभर में सुनाई दी थी और इसने देश के युवाओं में ऊर्जा भर दी थी।” उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू किया था। आजादी की लड़ाई की एक बड़ी घटना काकोरी कांड भी नौ अगस्त को हुआ था। यह तिथि शहीदों की याद में अविस्मरणीय बनी हुई है।
राहुल गांधी के स्वदेश लौटते ही भाजपा ने किया चौतरफा हमला, की माफी मांग (राउंड अप)
नई दिल्ली, 16 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। लंदन में भारतीय लोकतंत्र के बारे में की गई …