अक्षय कुमार ने ‘बेल बॉटम’ के बाद फिर जैकी भगनानी से मिलाया हाथ, साइन की नई फिल्म
मुंबई, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों लगातार एक से बढ़कर फिल्में कर रहे हैं। फिलहाल, वह अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज के लिए तैयार हैं और इस बीच फिल्म के मेकर्स ने ऐक्टर के साथ नई फिल्म अनाउंस कर दी है।
पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने बेल बॉटम के बाद एक बार फिर अगले प्रॉजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।’ इसके साथ एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें जिसमें अक्षय फ्लाइट में चढ़ते नजर आ रहे हैं और पीछे जैकी भगनानी से हाथ मिला रहे हैं।
जैकी ने भी खिलाड़ी कुमार के साथ दोबारा काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने विश्वास दिखाने और उनके प्रॉडक्शन को सपॉर्ट करने के लिए ऐक्टर को थैंक्यू कहा। जैकी ने पूजा एंटरटेनमेंट के ट्वीट पर लिखा, ‘इस नई जर्नी के लिए बेहद एक्साइटेड हूं! हमेशा हम पर विश्वास करने और सपॉर्ट करने के लिए थैंक्यू सो मच अक्षय कुमार सर।’
बात करें ‘बेल बॉटम’ की तो इसका डायरेक्शन रंजीत तिवारी ने किया है। फिल्म में अक्षय एक जासूस के रोल में हैं तो लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी। इसके अलावा हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन भी अहम किरदारों में हैं।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…