Home व्यापार कमिन्स इंडिया का जून तिमाही में एकल लाभ तीन गुना बढ़कर 66.76 करोड़ रु
व्यापार - August 12, 2021

कमिन्स इंडिया का जून तिमाही में एकल लाभ तीन गुना बढ़कर 66.76 करोड़ रु

मुंबई, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इंजन और उससे जुड़े कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी कमिन्स इंडिया का तेज घरेलू और निर्यात बिक्री के कारण अप्रैल-जून 2021 तिमाही में एकल लाभ तीन गुना से अधिक वृद्धि के साथ 66.76 करोड़ रुपये रहा। एक नियामकीय सूचना के अनुसार, पुणे की इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 17.89 करोड़ रुपये का एकल लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से हासिल होने वाला राजस्व 41 प्रतिशत बढ़कर 1,167.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 484.06 रुपये था। कंपनी ने बुधवार देर शाम जारी की गयी एक विज्ञप्ति में कहा, ष्इस तिमाही में हमारे घरेलू बाजारों ने बुनियादी ढांचे पर सरकार के जोर देने, मांग में सुधार और कई क्षेत्रों में आर्थिक सुधार की वजह से सकारात्मक रुख दिखाया।ष् कमिन्स इंडिया ने साथ ही बताया कि कोविड की स्थिति में सुधार के साथ निर्यात बाजार में भी उसकी मांग में तेजी देखी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…