मकान की दीवार गिर जाने से बुजुर्ग महिला की मौत, दो अन्य घायल
बलिया (उप्र), 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान की नवनिर्मित दीवार के गिर जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में बृहस्पतिवार को बरसात के कारण एक मकान की नवनिर्मित दीवार गिर गई। मकान में मौजूद बादामी देवी (55) , उसका पुत्र रामशरण पटेल (35) एवं नातिन अनुष्का (5) दीवार के मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
घायलों को मऊ के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां बादामी की मौत हो गई । दो अन्य घायलों को गम्भीर स्थिति होने पर वाराणसी में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…